Triumph Speed T4 में मिलेगा 400 CC का शक्तिशाली इंजन और अव्वल दर्जे के फीचर, जानिए इसकी कीमत नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको Triumph Speed T4 बाइक की जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें 400 CC का शक्तिशाली इंजन दिया गया है। और इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करते इसमें अव्वल दर्जे के फीचर्स का समावेश देखने को मिल जाता है। वहीं इसका लाजवाब लुक इसे सभी बाईकों से अलग बनाता है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
ब्रांडेड फीचर्स और टनाटन माइलेज से लूटेगी लोगो का दिल Hyundai Creta की शानदार कार
Triumph Speed T4 फीचर्स
सबसे पहले बात करें इसमें मिल रहा है फीचर्स की तो कंपनी के द्वारा इसमें डुएल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है और इसके दोनों ओर ट्यूबलेस टायर्स के साथ डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं। इसमें कॉल एसएमएस अलर्ट, पिलान फुट्रेस्ट और इंजन कील स्विच जैसी सुविधा भी देखने को मिल जाती है। इसमें कंपनी के द्वारा सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसल दिया गया है।
Triumph Speed T4 में मिलेगा 400 CC का शक्तिशाली इंजन और अव्वल दर्जे के फीचर, जानिए इसकी कीमत
Triumph Speed T4 इंजन
बात करें इसमें मिलने वाले शक्तिशाली इंजन की बात करें तो इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ 398.15 cc का धाकड़ इंजन दिया गया है जो 39.5 बीएचपी की पावर और 37.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है। इसमें लिक्विड कूल्ड कूलिंग टाइप दिया गया है। इस बाइक में 1 down 5 up गियर शिफ्टिंग पैटर्न मिलता है।
Triumph Speed T4 कीमत
बात करें इसकी कीमत की तो अगर आप इसे खरीदना चाहते तो आप इसे 2.17 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। आपको इस पर फाइनेंस प्लान की सुविधा भी उपलब्ध मिलेगी। आप भी अपने लिए एक शक्तिशाली बाइक खरीदने की सोच रहे है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकती है।