Toyota Rumion कार भारतीय ऑटो सेक्टर बाजार में ये कार की काफी मांग हो रही है नमस्कार दोस्तों आज हम आपको टोयोटा की कार के बारे में बताने जा रहे है ये टोयोटा की कार को मार्केट में launch कर रहे है इंडियन ऑटोसेक्टर में अपना रुतबा बनाने आई Toyota Rumion की MPV कार जाने खासियत
Toyota Rumion कार का इंजन
Toyota Rumion कार के दमदार engine की बात करे तो इसमें 1.5-लीटर petrol engine भी दिया जायेगा। उसके माध्यम से ये कार को 103ps की पावर के साथ 137nm का पीक टॉर्क जरनेट करने में भी सक्षम होगी। जो शानदार परफॉरमेंस के लिए इसे 6-Speed Manual और 6-speed automatic gearbox का ऑप्शन भी दिया गया है।
200MP कैमरे के साथ iPhone की बैंड बजाने launch हुआ Realme 11 Pro Plus 5G स्मार्टफोन।
Toyota Rumion कार का माइलेज
Toyota Rumion कार के mileage की बात करे तो इसका माइलेज आपको 20.51 km प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जायेगा। जो पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट में 20.11km प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जायेगा।
Toyota Rumion कार के फीचर्स
सेफ्टी के तौर पर भी आपको ये गाड़ी 7-सीटर MPV बहुत ही सेफ बताई जा रही। जिसमे आपको 4 एयरबैग की सेफ्टी ऑफर भी किया जायेगा।जो सेफ्टी फीचर्स के तौर पर आपको hill hold assist के साथ ESP, isofix चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे बहुत से सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
Toyota Rumion कार की कीमत
Toyota Rumion MPV कार के प्राइस की बात करे तो इसकी प्राइस भारतीय बाजार में लगभग 10,44,000 रूपए शुरुवाती एक्स शोरूम प्राइस से मिलेगी। इंडियन ऑटोसेक्टर में अपना रुतबा बनाने आई Toyota Rumion की MPV कार जाने खासियत
Yamaha की बैंड बजाने launch हुई Bajaj Avenger Cruise 220 की रापचिक bike जबरदस्त फीचर्स में