धांसू लुक के साथ दमदार इंजन लेकर आई Keeway V302C, जाने इसकी कीमत नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपके लिए Keeway V302C बाइक की जानकारी लेकर आए हैं जो मार्केट में धांसू लुक के साथ आती है वह इसमें इंजन भी दमदार दिया गया है जिसके द्वारा यह शानदार रोड प्रेजेंस प्रदान करती है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।
एव्हरेज आणि मायलेज मध्ये काय अंतर असते – Difference Between Average and Mileage
Keeway V302C इंजन
बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें 298 सीसी का दमदार लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 29.9 बीएचपी की पावर और 26.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन मिलता है जहां आपको 1 down 5 up गियर शिफ्टिंग पैटर्न देखने को मिल जाएगा। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी यह दावा कर रही है कि बाइक 37.03 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज दे सकती है
धांसू लुक के साथ दमदार इंजन लेकर आई Keeway V302C, जाने इसकी कीमत
Keeway V302C फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आधुनिक फीचर्स का समावेश दिया गया है जहां इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसल दिया गया है वहीं इसमें यूएसबी चार्जर पोर्ट जैसी सुविधाएं भी देखने को मिल जाती है। इसका धांसू लुक किसके आकर्षण का कारण बनता है। वहीं इसमें कंफर्टेबल सीट दी गई है और इसमें गैर इंडिकेटर और फ्यूल लेवल गेज भी देखने को मिल जाते हैं।
Keeway V302C सेफ्टी फीचर्स
इसमें सेफ्टी के लिए डुएल चैनल एंटी लॉक को ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं इसमें आपको ट्यूबलेस टायर्स के साथ रियर और फ्रंट दोनों और डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएंगे। इसमें हजार्ड वार्निंग switch, इंडिकेटर रेडियल टायर्स और पिलान ग्रैब्राइल दी गई है।
Keeway V302C कीमत
अब बात करें इसकी कीमत की तो इसे मार्केट में 4.29 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आप इसकी ऑन रोड कीमत में शहर के हिसाब से बदलाव देख सकते हैं। मार्केट में ऐसे 3 वेरिएंट के साथ उतारा गया है।