बुलेट को उसके ही मैदान में हराने लॉन्च हुई Jawa 42 Bobber Bike , फीचर्स करेंगे आकर्षित Jawa 42 Bobber Bike नमस्कार साथियों आज हम आपको इस आर्टिकल में जावा कंपनी की ओर से आने वाली है गजब की बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें आपको दमदार इंजन विकल्प और आधुनिक फीचर्स का समावेश मिलता है.
बुलेट को उसके ही मैदान में हराने लॉन्च हुई Jawa 42 Bobber Bike , फीचर्स करेंगे आकर्षित
Jawa 42 Bobber Bike Engine
बात करें इसके इंजन के बारे में तो इसमें आपको 334सीसी का जबरदस्त इंजन देखने को मिलने वाला है जो की 32.74 न्यूटन मीटर का तर्क उत्पन्न करता है और 29.51 इस टीम की अधिकतम पावर के साथ देखने को मिल जाता है.
ट्रांसमिशन
कंपनी ने इस बाइक में 334 सीसी का इंजन दिया है. ये इंजन 29.92 पीएस की मैक्सिमम पावर और 32.74 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया है. ये इंजन ट्विन एग्जॉस्ट के साथ आता है. कंपनी ने बाइक में 12.5 लीटर के तेल की कैपिसिटी दी है. ट्रांसमिशन की बात करें बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.
बुलेट को उसके ही मैदान में हराने लॉन्च हुई Jawa 42 Bobber Bike , फीचर्स करेंगे आकर्षित
Jawa 42 Bobber Bike Price
बात करें कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिएबता दे की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस भाई को भारतीय मार्केट में बहुत ही कम कीमत पर उधर जाने वाला है बात करें प्राइस के बारे में तो उसके शुरुआती वेरिएंट को 2.43 लख रुपए की सर्वाधिक कीमत पर पेश किया जाने वाला है वहीं इसका टॉप वैरियंट आपको 2.65 लख रुपए का पड़ता है