660 CC के गजब इंजन के साथ आती है Aprilia RS 660, साथ ही मिलते हैं धाकड़ फीचर नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक दमदार बाइक की जानकारी लेकर आए हैं जिसका नाम Aprilia RS 660 है। इस दमदार बाइक में 660 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है वहीं इसका जबरदस्त लुक इसे अट्रैक्टिव बनाता है। इसमें फीचर्स भी काफी धाकड़ दिए गए हैं। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
एव्हरेज आणि मायलेज मध्ये काय अंतर असते – Difference Between Average and Mileage
Aprilia RS 660 इंजन
इसमें दिए जा रहे इंजन की बात करें तो कंपनी के द्वारा इसमें 660 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जॉकी 98.56 बीएचपी की पावर के साथ 67 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है। वही यहां मार्केट में 6 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके अलावा या 20.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में भी सक्षम है।
660 CC के गजब इंजन के साथ आती है Aprilia RS 660, साथ ही मिलते हैं धाकड़ फीचर
Aprilia RS 660 फीचर्स
इस जबरदस्त बाइक में एवरेज स्पीड इंडिकेटर, कॉल एसएमएस अलर्ट, लो ऑइल इंडिकेटर, 4 राइडिंग मोड्स, जीपीएस एंड नेवीगेशन, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जर पोर्ट और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसी सुविधाएं भी देखने को मिल जाती है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Aprilia RS 660 कीमत
अब बात करें इसकी कीमत की तो इसे मार्केट में 13.39 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे आप त्योहारों के स्पेशल मौके पर खरीद कर ला सकते हैं।